झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Human Trafficking in Jharkhand: झारखंड से यूपी लाकर केवल इतने रुपयों में बेच दी नाबालिग लड़की, ये है पूरा मामला.. - jharkhand-girl-sold-in-pilibhit up

पीलीभीत में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. झारखंड पुलिस ने जहानाबाद थानाक्षेत्र से आरोपी के हाथ बेची गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने खरीदने और बेचने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है.

jharkhand-girl-sold-in-pilibhit up
jharkhand-girl-sold-in-pilibhit up

By

Published : Jan 24, 2022, 6:36 PM IST

पीलीभीत: जिले में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. झारखंड पुलिस ने जहानाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव में दबिश देकर आरोपी के हाथ बेची गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. इस दौरान किशोरी की शादी कराने वालों के साथ 46,500 रुपये में किशोरी को बेचने वाले अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-Human Trafficking in Palamu: पलामू की नाबालिग बेटी को एमपी में 70 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने किया रिकवर, तीन गिरफ्तार


बताया जा रहा है कि जहानाबाद थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला राजेंद्र कश्यप कुछ दिनों पहले झारखंड से एक किशोरी को पीलीभीत लाया था. इसके बाद उसने किशोरी को जहानाबाद थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव की जशोदा देवी को 46,500 रुपये में बेच दिया. जशोदा को खाग सराय निवासी अपने भाई रामकुमार के लिए लड़की की जरूरत थी. सौदेबाजी होने के बाद आरोपी राजेंद्र ने लड़की जशोदा को सुपुर्द कर दी. जशोदा ने किशोरी की शादी अपने भाई रामकुमार की पत्नी बनाकर उसके गांव खाग सराय भिजवा दिया.


पुलिस के मुताबिक झारखंड किशोरी के परिवार ने मामले में एफ आई आर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए झारखंड से किशोरी को लाने वाले आरोपी को तलाशते हुए पीलीभीत पहुंची. इसके बाद झारखंड पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. इसके साथ ही शादी रचाने वाले आरोपी राजकुमार और किशोरी का सौदा करने वाले आरोपी राजेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लिया.

मामले में जहानाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि झारखंड पुलिस लड़की बरामदगी के लिए आई थी. इसके बाद जहानाबाद और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने लड़की को बरामद कर लिया है. साथ ही लड़की के साथ शादी करने वाले रामकुमार और लड़की को बेचने वाले राजेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद जहानाबाद पुलिस ने मामले की लिखा-पढ़ी कर तीनों को झारखंड पुलिस को सौंप दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details