रांची: चर्चित मुकेश जालान हत्याकांड में फरार चल रहे दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि मामले का हत्या करने वाले गिरोह का सरगना अब तक फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपितों में राजा और रोहित शामिल है. पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले गिरोह का सरगना और सुपारी लेने वाला मुख्य आरोपी सन्नी के अलावा प्रिंस और सुमन हैं. पुलिस को अब इन तीनों की तलाश है.
विकास की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए राजा और रोहित
पूछताछ के क्रम में पकड़े गए राजा और रोहित ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. दोनों आरोपियों के बारे में गिरफ्तार विकास कुमार ने जानकारी दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से राजा और रोहित का मिलान करा लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए राजा और रोहित ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना के वक्त दोनों अलग-अलग बाइक चला रहे थे. दो अन्य गिरफ्तारी के बावजूद हत्या का राज अब तक नहीं खुला है.
मुकेश जालान हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्या करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश जारी
रांची के चर्चित मुकेश जालान हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब तक मुकेश की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस का कहना है कि सन्नी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा. पुलिस की शुरुआती जांच और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हुआ है कि सन्नी ने ही सुपारी लिया था और पूरी प्लानिंग उसी ने की थी. उसने अपने अन्य पांच साथियों को सिर्फ अपने साथ रखा था. उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं दिया था. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है, कि मुकेश जालान की हत्या के पीछे कोई काफी दिनों से रेकी की जा रही थी. 6 फरवरी 2020 को मुकेश जालान को किशोरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सरगना बिहार में कर रहा था कबाड़ी दुकान में काम
मुकेश जालान की हत्या करने का सरगना और मुख्य शूटर सनी बिहार में कबाड़ी दुकान में काम कर रहा था. पुलिस से बचने के लिए वह सामान्य जीवन जी रहा था. हालांकि इधर हाल में वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है. उसने मुकेश की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी ली थी. सुपारी की रकम में से 24 हजार रुपये एडवांस लिया था. इस घटना के खुलासे में वर्तमान थाना प्रभारी जॉन मुर्मू फेल रहे तो पूर्व थाना प्रभारी संजय कुमार को सामने आना पड़ा. संजय कुमार ने कड़ी मेहनत और बेहतर अनुसंधान की बदौलत इस पूरे कांड का पर्दाफाश कर लिया है.
इसे भी पढे़ं:- भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, घर पर छिपाकर रखा गया था जिलेटिन
संपत्ति विवाद में हत्या पर पुलिस का फोकस
मुकेश जालान की हत्या में अब तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि संपत्ति के विवाद में उसकी हत्या कराई गई है. बताया जा रहा है कि मुकेश जालान की पैतृक संपत्ति की एक जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है. कहीं विवाद की जड़ वही तो नहीं, इस बिंदु पर भी पुलिस फोकस करते हुए जांच कर रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
TAGGED:
मुकेश जालान हत्याकांड