रांची:शहर के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में सनमाइका कारोबारी सौरव साहू को गोली मारकर घायल करने वाले तीन में से दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है (two accused arrested in firing in shop in Ranchi). वहीं पुलिस वारदात में शामिल तीसरे अपराधी की तलाश कर रही है. उसे पकड़ने के लिए उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Ranchi Crime News: आर्म्स एक्ट सहित मारपीट मामले में आधा दर्जन आरोपी हुए गिरफ्तार
दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग:डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली में सनमाइका कारोबारी सौरभ साबू को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने तीसरे साथी के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस उसे दबोचने के लिए उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने बताया: एसएसपी किशोर कौशल इस मामले का शनिवार को खुलासा कर सकते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. बता दें कि इस वारदात में शामिल एक अपराधी हिंदपीढ़ी लेक रोड का है, जबकि दूसरा चुटिया व लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाई प्रतिष्ठान में 21 अक्टूबर को दो अपराधी घुसे थे. 20 मिनट तक प्रतिष्ठान के संचालक विष्णु चौधरी से बातचीत की. उस वक्त बकाया राशि लेने के लिए सनमाइका कारोबारी सौरव साबू भी प्रतिष्ठान में मौजूद थे. दोनों अपराधी ने पहले उनसे सनमाइका और प्लाईवुड के संबंध में जानकारी ली और बातचीत करते रहे. करीब 20 मिनट तक दोनों अपराधी प्रतिष्ठान के अंदर मौजूद रहे. इसी क्रम में एक अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी. इस क्रम में अपराधियों और विष्णु के बीच हाथापाई शुरू हो गयी, जिसमें सौरव भी शामिल था.
इसी क्रम में एक अपराधी ने लक्ष्य कर सौरभ पर गोली चलायी. गोली सौरभ के हाथ में लगी. हो-हल्ला होने के बाद दोनों अपराधी पैदल उस दिशा की ओर भाग निकले, जहां उनका एक साथी पूर्व से तय योजना के मुताबिक मोटरसाइिकल का इंजन स्टार्ट कर उनकी प्रतीक्षा कर रहा था. बाद में तीनों बाइक पर सवार होकर बड़ा तालाब की ओर भाग निकलने में कामयाब हो गए. इधर प्रतिष्ठान में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंग:गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए सनमाइका कारोबारी पर फायरिंग की थी. उनका प्लान था कि वे लोग अपर बाजार के बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूल सके इसके लिए ही उन्होंने सुनियोजित तरीके से कारोबारी की दुकान में फायरिंग की थी.