झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मुकेश झा सहित तीन को इटालियन पिस्टल से मारी गई थी गोली, शूटर बिहार से गिरफ्तार - Italian pistol used for firing

रांची के नामकुम चाय बगान में जेएसएससी के पास मुकेश झा सहित तीन पर गोलीबारी करने वाले शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ने गोलीबारी के लिए इटालियन पिस्टल का इस्तेमाल किया था. फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

Two accused arrested for firing on Mukesh in ranchi
शूटर गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 10:41 PM IST

रांची: शहर के नामकुम चाय बगान में 19 दिसंबर 2020 को चाय बगान जेएसएससी के पास मुकेश झा सहित तीन पर गोलीबारी करने वाले शूटरों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गए शूटरों में बिहार के सारण छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला छोटेलाल राय उर्फ सत्येंद्र राय और शहजादीपुर थाना क्षेत्र के कटसा निवासी शैलेश कुमार शामिल है. दोनों ने गोलीबारी के लिए इटालियन पिस्टल का इस्तेमाल किया था. हालांकि फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रांची में चोर गिरोह का दस सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी वाला बन करता था घरों की रेकी

पांच लाख की सुपारी दी गई थी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रांची के पुराने हिस्ट्री शीटर मुकेश झा की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी. इसमें केवल 20 हजार रुपये एडवांस दिया गया था. इस पूरे मामले का अधिकारिक रूप से खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देशन में डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने मामले का उद्भेदन किया, जिसमें पता चला कि पिछले 21 दिनों से लापता नीरज झा के इशारे पर मुकेश की हत्या की साजिश रची गई थी, नीरज झा ने अपने सहयोगी सुधीर सोम उर्फ टप्पू, निशांत सांडवार उर्फ निशु, निखिल कुमार उर्फ गुणु, सौरभ सिंह उर्फ पिंकू, बबलू ठाकुर, मंजूर आलम और दो अज्ञात शूटरों का इस्तेमाल किया था, इन दोनेां अज्ञात शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया, हत्या की साजिश मुकेश के साथ पैसे के लेन-देन विवाद की वजह से की गई, हालांकि गोलीबारी में सभी बच गए थे.

हथियार रांची में छुपाया और भाग गए थे छपरा

दोनों शूटरों ने अपने बयान में बताया है कि गोली मारने के बाद दोनों छपरा फरार हो गए थे. रांची से कार से पहले रामगढ़ पहुंचे और फिर रामगढ़ से बस से छपरा गए. दोनों ने मुकेश झा को गोली मारी थी. उसे बांह और पैर में गोली लगी थी. वहीं, उसके दो अन्य साथियों को भी हाथ में गोली लगी थी, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.

इसे भी पढे़ं: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत, सिर से गुजर गया था पहिया

जोरार की जमीन को लेकर विवाद

नामकुम के जोरार स्थित एक जमीन को लेकर नीरज और मुकेश के बीच विवाद था. लगभग 15 लाख रुपए नीरज के पास मुकेश का बकाया था. कई बार मुकेश उससे पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था. इसी क्रम में मुकेश ने उसे धमकी दी थी कि पैसा वापस कर दो अन्यथा अंजाम बुरा होगा. इसी बात को लेकर नीरज ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

तीन लोगों को पहले जेल भेज चुकी है पुलिस

नामकुम में हुई गोलीबारी की इस घटना में छह से सात लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस पहले तीन लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं, दो शूटर भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, एक दो और लोग इस घटना में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता नीरज झा लापता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details