रांची: शहर के नामकुम चाय बगान में 19 दिसंबर 2020 को चाय बगान जेएसएससी के पास मुकेश झा सहित तीन पर गोलीबारी करने वाले शूटरों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गए शूटरों में बिहार के सारण छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला छोटेलाल राय उर्फ सत्येंद्र राय और शहजादीपुर थाना क्षेत्र के कटसा निवासी शैलेश कुमार शामिल है. दोनों ने गोलीबारी के लिए इटालियन पिस्टल का इस्तेमाल किया था. हालांकि फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.
इसे भी पढे़ं: रांची में चोर गिरोह का दस सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी वाला बन करता था घरों की रेकी
पांच लाख की सुपारी दी गई थी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रांची के पुराने हिस्ट्री शीटर मुकेश झा की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी. इसमें केवल 20 हजार रुपये एडवांस दिया गया था. इस पूरे मामले का अधिकारिक रूप से खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देशन में डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने मामले का उद्भेदन किया, जिसमें पता चला कि पिछले 21 दिनों से लापता नीरज झा के इशारे पर मुकेश की हत्या की साजिश रची गई थी, नीरज झा ने अपने सहयोगी सुधीर सोम उर्फ टप्पू, निशांत सांडवार उर्फ निशु, निखिल कुमार उर्फ गुणु, सौरभ सिंह उर्फ पिंकू, बबलू ठाकुर, मंजूर आलम और दो अज्ञात शूटरों का इस्तेमाल किया था, इन दोनेां अज्ञात शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया, हत्या की साजिश मुकेश के साथ पैसे के लेन-देन विवाद की वजह से की गई, हालांकि गोलीबारी में सभी बच गए थे.
हथियार रांची में छुपाया और भाग गए थे छपरा