रांचीः पश्चिम बंगाल के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को ईडी ने शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार कुछ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के लेकर ट्विटर वार छिड़ा (Twitter war over Amit Agarwal arresting) हुआ है. विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर यह कहा है कि रांची के कुछ आईपीएस और आईएएस अधिकारी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के भी कुछ अधिकारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी को रोकने का प्रयास कर रहे थे. कुछ इसी तरह का ट्वीट सांसद निशिकांत ने भी किया (MP and MLA targeted IAS IPS officers) है.
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल गिरफ्तार, ईडी दफ्तर में चल रही पूछताछ
चर्चा में ट्वीटः सवाल यह है कि आखिर सरयू राय और निशिकांत दुबे किन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर निशाना लगा रहे हैं. सरयू राय ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने किसी भी अधिकारी के नाम का जिक्र नहीं किया है. लेकिन यह जरूर लिखा है कि कुछ आईपीएस और आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को बचाने का प्रयास कर रहे थे. सरयू राय ने लिखा है कि 'झारखंड सीएमओ के निदेशक की भूमिका निभा रहा कोलकाता का शातिर व्यवसाई अमित अग्रवाल ईडी के हत्थे चढ़ गया है. कुछ देर में इसकी गिरफ्तारी की अधिकारिक घोषणा संभावित है. रांची, कोलकाता के कुछ आईपीएस अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी रुकवाने के लिए दिनभर तिकड़म लगाते रहे ईडी का अगला शिकार कौन? कयास लगाए!'.