रांची:झारखंड में शराब घोटाला (Liquor scam in Jharkhand) की बात कही जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former Chief Minister Babulal Marandi) ने शराब घोटाला को लेकर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को चेतावनी देते हुए नसीहत दी है. बाबूलाल ने लगातार सात ट्विट कर शराब घोटाला से जुड़ी बाते कही है और सीएम से कार्रवाई करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत, कहा- माल बटोरने के लिए हेमंत सरकार ने रोका नगर निकाय चुनाव
बाबूलाल का पहला ट्वीट: "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, अंतिम जोहार यात्रा से थोड़ा समय निकाल कर झारखंड में जारी दारू घोटाले से बचने हेतु भी चिंता कीजिये. देर-सबेर इस महापाप का ठीकरा भी आपके सर ही फूटने वाला है. मैंने इस बारे में पहले कई बार आपको सचेत किया था. पर आप तो घोटाले का रिकार्ड बनाने में लगे हैं."
बाबूलाल का दूसरा ट्वीट: "आपने दारू समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि राजस्व का नुकसान हुआ तो कारवाई कि होगी. लेकिन आपके अफसर 30 करोड़ जुर्माने की रकम वसूलने में पता नहीं किससे डर रहें हैं? कुछ मैन पावर का बैंक गारंटी जब्ती का ड्रामा हो रहा है. ये कंपनियां बैंक गारंटी से काटी गयी REFILL नहीं कर रही हैं."
बाबूलाल का तीसरा ट्वीट: "आपने जिस छत्तीसगढ़ी आईडिया और मैन पावर कंपनियों को पहले से “डील फाइनल” कर झारखंड लूटने के लिये तामझाम से लाया वे सात महीने में सरकारी राजस्व को छः सौ करोड़ का चूना लगा चुकी हैं. और आपके अफसर दारू घोटाला पर्दाफाश होने और आपके फंसने के इंतजार में टुकुर-टुकुर तमाशा देख रहे हैं."
बाबूलाल का चौथा ट्वीट: "खबर है कि उत्पाद विभाग ने सुमित फैसिलिटीज और प्राइम वन से नए मैन पावर M/S GDX Facilities को जोन 03 और 06 का शराब बेचने का काम दिया है. पर GDX द्वारा बैंक गारंटी भी समर्पित नहीं किया गया जो अविलंब जमा करने का नियम है. क्या आपने झारखंड उत्पाद विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है?"
बाबूलाल का पांचवां ट्वीट: "दुकानों में काम करने वालों को, नामी ब्रांड शराब कंपनियों को भुगतान नहीं हो रहा. इस वजह से ब्रांडेड शराब-बीयर मिल नहीं रहा. दुकानों में ऊंची कीमत पर घटिया दारू मिल रहा. अगर गहराई से ऑडिट कराइयेगा तो पता चलेगा कि अब तक दारू में भी हजार करोड़ से उपर का वारा-न्यारा हो चुका होगा?"
बाबूलाल का छठा ट्वीट: "अखबारों से पता चला कि दिल्ली शराब घोटाला के आरोपी झारखंड में भी शराब कारोबार में पैर पसारने के लिये यहां के अफसरों से मैराथन बैठक कर रहे थे. शुक्र मनाइये कि वो दिल्ली में समय रहते पकड़े गये वर्ना आप अभी खान-खदान, जमीन एवं अन्य घोटाले के साथ शराब घोटाले में भी हांफ रहे होते."
बाबूलाल का सातवां ट्वीट: "और कितनी बदनामी कराइयेगा? इससे पहले कि शराब घोटाला आपके सर फूटे, उठिये और कार्रवाई करिये. पकड़िये उस छत्तीसगढ़ी कंसलटेंट को जिसने करोड़ रुपये लेकर गलत सलाह दी और शराब घोटाला भी आपके नाम कर दिया है. सूत्रधार अफसरों पर कठोर कार्रवाई करिये वर्ना ये लोग आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे."