रांची: शहर का इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम जल्द ही डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा. सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने टीवी सैनिटोरियम पहुंचकर की जा रही तैयारी और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने इंटर वार्ड, नर्स हॉस्टल में चल रहे कार्यों का भी अवलोकन किया, साथ ही तैयार किए जा रहे डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने जनरल वार्ड, लैब और ओपीडी का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़ं:संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा
300 बेड किए जा रहे हैं तैयार
इटकी स्थित टीवी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 150 बेड तैयार किए जाएंगे. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मैनीफोल्ड के साथ सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति और सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का कार्य एनटीपीसी के ओर से किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में 150 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर लिए जाएंगे.