रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज बदलाव हुआ है और इसी के साथ राजधानी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवा भी चली. तेज हवा की वजह से केबल जहां-तहां टूट कर गिर गए. इस वजह से 4 घंटे तक यह सेवा बाधित रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
झारखंड में अचानक हुए मौसम में बदला के कारण राजधानी में झमाझम बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. वहीं, तेज हवा के कारण सड़कों पर कई पेड़ गिर जाने से घंटों आवागमन भी बाधित रहा. साथ ही टीवी केवल कनेक्शन भी 4 घंटे के लिए राजधानी में बाधित रहा. गौरतलब है कि जहां-तहां पेड़ गिरने के कारण पूरी तरह टीवी केबल कनेक्शन का वायर टूट गया. इस वजह से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.