रांचीः झारखंड में टुसू मेला को लेकर पंच परगना इलाके में बाजार सज गए हैं. बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां, चूड़ा-गुड़, दही समेत आकर्षक रंग-बिरंगे चौड़ल भी बाजार में बिक्री के लिए सजाए गए हैं.
टुसू पर्व पर भी पड़ रही है मंदी की मार, बाजार में पसरा सन्नाटा - Tusu festival
झारखंड में संथाल समुदाय के लोगों के लिए टुसू का खास महत्व है. टुसू मेला को लेकर क्षेत्र में बाजार सज गया है. बाजार में टुसूमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां समेत अनेक चीजें मिल रही है. लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं.
![टुसू पर्व पर भी पड़ रही है मंदी की मार, बाजार में पसरा सन्नाटा Tusu festival is also falling down due to recession, silence in the market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5721151-thumbnail-3x2-dhee.jpg)
इसे भी पढ़े: जारी है बिजली की आंखमिचौली, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बाधित हो रही आपूर्ति
प्राचीन काल से ही पंच परगना इलाके में टुसू पर्व फसल के तैयार होने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. टुसू पर्व में गांवों में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलकर टुसू पर्व की बधाईयां देते हैं. अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अपने तरीके से त्योहार मनाया जाता है. दक्षिण में पोंगल के नाम से तो कहीं मकर संक्रांति और कहीं टुसू पर्व के नाम पर लोग अपनी संस्कृति को मनाते आ रहे हैं. पंच परगना इलाके में टुसूमनी की विशेष पूजा नदी तटों पर की जाती है. टुसू पर्व को लेकर पंच परगना इलाके में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है, लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार विगत दो सालों से बाजार में मंदी छायी हुई है.