झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचपरगना में टुसू पर्व क्यों है खास, क्या है इस पर्व का महत्व - सज गया टुसू पर्व का बाजार

रांची से सटे बुंडू और तमाड़ के इलाके को पंचपरगना के नाम से जाना जाता है. इस इलाके में टुसू पर्व का खास महत्व है. टुसु मेले को लेकर पंच परगना इलाके में बाजार सज गए हैं.बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिल की कई मिठाईयां, चूड़ा-गुड़ की बिक्री तेजी से हो रही है.

Tusu festival, टुसू पर्व
बाजार में मौजूद टुसू

By

Published : Jan 14, 2020, 9:19 PM IST

बुंडू, रांची:पंच परगना इलाके में टुसू पर्व का खास महत्व है. टुसू मेले को लेकर पंच परगना इलाके में बाजार सज गए हैं. बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिल की कई मिठाईयां, चूड़ा-गुड़, दही समेत आकर्षक रंग-बिरंगे चौड़ल भी बाजार में बिक्री के लिए सजाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

गांवों में टुसू मेला का होता है आयोजन
प्राचीन काल से ही पंच परगना इलाके में टुसू पर्व फसल के तैयार होने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. टुसू पर्व में गांवों में टुसु मेला का आयोजन किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलकर टुसू पर्व की बधाईयां देते हैं. अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने-अपने तरीके से त्योहार मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें-मकर की पुरानी धरोहर से बने पीठा का स्वाद आज भी है कायम, जानिए ढेंकी की विशेषताएं

बाजार में मंदी
दक्षिण में पोंगल के नाम से तो कहीं मकर संक्रांति और कहीं टुसू पर्व के नाम पर लोग अपनी संस्कृति को मनाते आ रहे हैं. पंचपरगना इलाके में टुसूमनी की विशेष पूजा नदी तटों पर की जाती है. टुसू पर्व को लेकर पंच परगना इलाके में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार पिछले दो सालों से बाजार में मंदी छायी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details