झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध के खिलाफ धनबाद में दुकानें बंद, भाजपा ने एसएसपी को घेरा, सीएम से कार्रवाई की मांग, झामुमो का काउंटर अटैक - प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

धनबाद में कारोबारी पर गोलीबारी के बाद व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी हैं. मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा ने इस घटना के लिए एसएसपी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही सीएम से कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाजपा के आरोप पर झामुमो ने पलटवार किया है. Politics on Dhanbad businessman shooting incident

Dhanbad businessman shooting incident
pratul sahdeo

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 3:22 PM IST

धनबाद में कारोबारी के उपर गोलीबारी पर भाजपा प्रवक्ता का बयान

रांची:धनबाद में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. आए दिन गोलीबारी की घटनाओं से व्यवसायी वर्ग चिंतित है. सुरक्षा की मांग को लेकर धनबाद के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी हैं. हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए प्रदेश भाजपा ने धनबाद के एसएसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर होती तो ऐसी नौबत नहीं आती. उन्होंने सीएम से व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में बंदी का व्यापक असर, बड़े मॉल-शोरूम समेत तमाम दुकानें बंद

भाजपा का आरोप है कि पूरे झारखंड में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. धनबाद झारखंड का क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. गैंगस्टर खुलेआम पर्चा छोड़कर 'I AM BACK' की धमकी दे रहे हैं. प्रतुल शाहदेव ने यह कहते हुए सरकार को घेरा है कि डीआईजी के पद पर प्रमोशन के बाद भी धनबाद के एसएसपी को क्यों नहीं हटाया जा रहा है. उन्हें क्यों एसएसपी बनाकर रखा गया है. इस मेहरबानी से कई प्रश्न उठ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि धनबाद में कोयले का अवैध व्यापार फल फूल रहा है.

झामुमो का काउंटर अटैक: भाजपा के हमले पर झामुमो ने काउंटर अटैक किया है. प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि धनबाद शुरू से ही माफियाओं की स्थली रही है. वहां की आपराधिक घटनाएं जगजाहिर हैं. भाजपा के ही एक विधायक हत्याकांड मामले में जेल में बंद है. जो ताजा घटना हुई है, उसपर गिरफ्तारी भी हुई है. लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए इसको अवसर बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा पुलिस प्रशासन का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. भाजपा की इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है, इस वजह से एसएसपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली:दरअसल, 28 अक्टूबर की रात बैंकमोड़ में ऑटो पार्ट्स कारोबारी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी. हालांकि पुलिस ने भरोसा दिलाया था कि चंद घंटों के भीतर अपराधी को दबोच लिया जाएगा. इसका नतीजा भी दिखा. 31 अक्टूबर को फायरिंग में शामिल छोटू नाम के शख्स को एनकाउंटर में गोली लगी है. उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि कुछ माह पहले ही धनबाद में मुथुट फाइनेंस के दफ्तर पर अपराधियों ने धावा बोला था. लेकिन पुलिस की तत्परता से एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details