रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ हिंदू बनकर एक मुस्लिम युवक ने शादी कर जबरन उसका धर्मांतरण कराया. जिसके बाद तीन तलाक बोल उसे तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है.आरोपी युवक राजमहल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पीड़िता के साथ रांची में एक एनजीओ में काम करता था. जिसे लेकर पीड़िता ने बेड़ो थाना में रविवार को मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के अनुसार साल 2013 में एक एनजीओ में विज्ञापन निकला था. विज्ञापन देखने के बाद पीड़िता अशोकनगर पहुंची. जहां उसकी नियुक्ति काउंसलर पद पर 5 जून 2013 को की गई.
नशा की दवा खिलाकर शोषण
एफआईआर कॉपी के अनुसार, उसी कंपनी में सोनू नाम का एक लड़का जो माथे में हमेशा तिलक और हाथों में मौली धागा बांधता था और वहीं पर काम करता था. इसी क्रम में अगस्त 2013 में युवती की तबीयत खराब होने के कारण वह ऑफिस नहीं गई, जिसके बाद सोनू उसके घर गया और इलाज करवाने के लिए डॉ अनवर के पास ले गया. जहां उसे दवा खिला दी गई जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई. होश आने पर लड़की खुद को सोनू के घर में पाती है.
ये भी देखें-झारखंड में बड़े नक्सली संगठनों से ज्यादा खतरनाक है स्प्लिंटर ग्रुप
बर्बाद करने की धमकी
जहां उसकी शारीरिक स्थिति खराब थी. बदन पर एक भी कपड़े नहीं थे. किसी तरह उसने कपड़े पहने और घर से निकलने का प्रयास किया तो घर बाहर से बंद पाया. थोड़ी देर बाद सोनू आया तो लड़की रोने लगी तो उसने उसे पकड़ कर बैठाया और उसका अश्लील वीडियो दिखाया. उसके साथ एक अन्य लड़का का भी वीडियो बनाया गया था. जिसे देखकर पीड़िता के होश उड़ गए. उसने कहा कि चुपचाप मेरी बात मानते रहो, नहीं तो यह फोटो चिपकाकर और वीडियो दिखाकर तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. जिसके बाद लड़की चुप हो गई.
जबरन निकाह
लिखित कॉपी के अनुसार, आरोपी लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. जब चाहता नशा खिलाकर दूसरे के साथ भी सोने के लिए मजबूर करता, यह सिलसिला कई महीनों तक चला. जिसके बाद एक दिन अचानक बुरका लेकर आया और डोरंडा रांची में जोन मोहम्मद के यहां ले गया. वहां कुछ अलग ही भाषा मे कबुल करवाया गया और कहां गया कि तुम अब से मुसलमान बन गई हो. तुम्हारा निकाह सोनू उर्फ अबुल से हो गया है.