झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर के आरोपी पुलिसवाले को जेल भेजने की तैयारी, बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था ब्रजेश

रांची से सदर थाना में रहने वाले स्पेशल ब्रांच के जवान ब्रजेश तिवारी द्वारा किए गए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस उसे सोमवार को जेल भेजेगी. फिलहाल ब्रजेश रिम्स में भर्ती है, पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद जवान की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश को पलामू भेज दिया गया है. वहीं सभी के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ट्रिपल मर्डर के आरोपी पुलिसवाले को जेल भेजने की तैयारी, बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था ब्रजेश
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 2, 2020, 11:50 PM IST

रांचीः राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में रहने वाले स्पेशल ब्रांच के जवान ब्रजेश तिवारी द्वारा किए गए ट्रिपल मर्डर मामले में उसे पुलिस सोमवार को जेल भेजेगी. फिलहाल ब्रजेश रिम्स में भर्ती है, पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. रिम्स के डॉक्टर जैसे ही उसे डिस्चार्ज करेंगे उसे जेल भेज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी जवान ने बीते शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी रीना तिवारी (35), बेटी खुशबू कुमारी (15) और पुत्र बादल तिवारी (13) की हथौड़े और चाकू से मार कर हत्या कर दी थी. तीनों को मारने के बाद जवान ने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी. घटना के बाद जवान की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश को पलामू भेज दिया गया है. वहीं सभी के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

और पढ़ें- CAA और NRC के समर्थन और विरोध का दौर जारी, BJP ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

पलामू का है ब्रजेश

ब्रजेश मूल रूप से पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तुलरा गांव का रहने वाला है. वह पूरे परिवार के साथ बड़गाईं के चित्रगुप्त नगर के समीप स्थित ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के पास बलदेव साहू के मकान के प्रथम तल्ले में किराए पर रहता था. वर्तमान में वह विशेष शाखा के डीएसपी मनीष टोप्पो का चालक के रूप में कार्यरत था. उसकी ससुराल गढ़वा के कुड़ीकामता गांव में है.

बेटी के प्रेम प्रसंग से था परेशान

ब्रजेश तिवारी ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पुत्री के प्रेम प्रसंग से परेशान था. बेटी के प्रेम-प्रसंग के शक में ही शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पत्नी और बेटी से बहस हुई. बात बढ़ी तो गुस्से में ब्रजेश ने हथौड़ा और चाकू से हमला कर तीनों की हत्या कर दी. मृतकों के गर्दन में चाकू और सिर में हथौड़े से चोट लगने के गहरे जख्म मिले हैं. मामले में पीसीआर-9 के पदाधिकारी के बयान पर चालक जवान ब्रजेश तिवारी के खिलाफ सदर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सस्पेंड किया जा चुका है ब्रजेश तिवारी

ब्रजेश तिवारी को पुलिस मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. घटनास्थल से चाकू, हथौड़ा और शराब की बोतल भी बरामद हुई है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी आवश्यक छानबीन कर साक्ष्य संकलित किया है, जिसकी जांच की जाएगी. मृतकों के नेल क्लिपिंग और बिसरा को सुरक्षित रखा गया है, ताकि उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा सके.

दो किराएदारों ने छोड़ दिया है घर

जिस घर में ब्रजेश तिवारी का परिवार रहता है, उस घर में दो अन्य किराएदार भी रहते हैं. दोनों किराएदारों ने घर छोड़ रखा है. एक किराएदार घर से पत्नी और बच्चों को हटा लिया है. रात में वह घर पहुंचा, जबकि पत्नी और बच्चे को अपनी रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया है. जबकि दूसरा परिवार घर छोड़कर हजारीबाग चला गया है. इधर, मकान मालकिन ने अपनी मां को बुलाकर घर में रखा है. इस घटना से सभी सहमे हैं. घर के आसपास सन्नाटा पसरा है.

इशारा कर लोग दिखा रहे घर

शनिवार सुबह से ही तिहरे हत्याकांड की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैली है. रविवार को भी आने आने-जाने वाले लोग घर की तरफ इशारा कर बता रहे हैं कि इसी घर में ट्रिपल मर्डर हुआ है. लोगों का कहना है कि जवान सनकी स्वभाव का था. जवान की बेटी खुशबू बरियातू रोड स्थित सेवेंथ डे स्कूल में दसवीं कक्षा में और बेटा उसी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. बशीर खान उर्फ राज नाम के युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है.

सिपाही बहनोई की सूचना पर घर पहुंची थी पुलिस

शुक्रवार की रात घटना को अंजाम देने के बाद ब्रजेश ने अपने ससुर और भतीजे को फोन कर बताया था कि उसने सबको मार दिया है. ब्रजेश के भतीजे ने रांची के पंडरा में रहने वाली ब्रजेश की बहन को फोन कर इस बात की जानकारी दी थी. बहन का पति पीसीआर में ही चालक सिपाही है. उसी ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पीसीआर नौ बजे पहुंची थी. बाद में सदर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details