झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SBI स्टाफ एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन, कर्मचारियों की समस्या से जुड़े मुद्दों पर चर्चा - Jharkhand News

रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन पटना सर्किल की आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

SBI स्टाफ एसोसिएशन
SBI Staff Association

By

Published : Dec 15, 2019, 11:13 PM IST

रांची:नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन स्टेडियम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन पटना सर्किल की आम सभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में पूरे उत्तर भारत स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आठ सर्किल स्टाफ और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा देश के अन्य सर्किल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

आम सभा की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन महासचिव संजीव बंदलिश ने झंडोत्तोलन कर किया. इस दौरान एसोसिएशन को अधिक ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर पटना मंडल की ओर से प्रकाशित पुस्तक 'द अवार्ड' का विमोचन भी किया गया.

ये भी पढ़ें-गौरव वल्लभ ने सरयू राय पर जमकर साधा निशाना, कहा- BJP की बी टीम की तरह कर रहे काम

इस आम सभा में एसोसिएशन से जुड़े कई मुद्दों जैसे लेट शेड्यूल, ओवर टाइम, बैंकों का मर्जर पर विचार-विमर्श किया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसोसिएशन पटना मंडल के अध्यक्ष को राकेश कुमार त्रिपाठी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया और सभी कर्मचारियों से एसोसिएशन के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details