रांचीः पुलवामा हमले का आज 1 वर्ष पूरा हो गया है. इस हमले में देश ने अपने कई वीर सपूतों को खोया था. आज पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में अलबर्ट एक्का चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता दिन भर उनकी याद में उपवास पर बैठे.
रांचीः कहीं उपवास तो कहीं तिरंगा रैली निकालकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि - रांची में एबीवीपी ने तिरंगा रैली निकालकर शहीदों को नमन किया
रांची में पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से अल्बर्ट एक्का चौक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक तिरंगा रैली निकालकर शहीदों को नमन किया.
![रांचीः कहीं उपवास तो कहीं तिरंगा रैली निकालकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि रांचीः कहीं उपवास तो कहीं तिरंगा रैली निकालकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6071230-thumbnail-3x2-pul.jpg)
और पढ़ें- पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में शहीदों को नमन करते हुए एक रैली निकाली. इस रैली में एबीवीपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाए गए. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. गौरतलब है इसी दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों ने पुलवामा में अटैक किया था और उस दौरान भारत के 40 वीर सपूत शहीद हो गए थे. पूरे देश में इस दिन को लेकर शोक की लहर है.