झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा में दी गई प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्पीकर बोले, दलगत राजनीति से ऊपर थे पूर्व राष्ट्रपति - झारखंड विधानसभा में प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर झारखंड विधानसभा में शोक सभा आयोजित की गई. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि देश के प्रति उनका योगदान और उपलब्धियां अनुकरणीय हैं.

प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि
प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 1, 2020, 9:41 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी उन गिने-चुने राजनीतिज्ञों में थे जिनका तमाम वैचारिक मतभेद के बाद भी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मधुर संबंध रहा.

प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि.

महतो ने कहा कि राजनीति के परस्पर विरोधी दलों के बीच हमेशा प्रणव मुखर्जी ने एक पुल का काम किया है. साथ ही भारतीय गणराज्य के प्रथम नागरिक के रूप में उन्होंने अपनी जो छाप छोड़ी है उसे भुलाया नहीं जा सकता.

मंगलवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर आयोजित शोक सभा में उन्होंने कहा कि देश के प्रति पूर्व राष्ट्रपति का योगदान और उपलब्धियां अनुकरणीय हैं.

यह भी पढ़ेंःबीसीसीएल के सीएमडी बने गोपाल सिंह, बोले-नई जगह में होंगी कई चुनौतियां

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पांच दशकों के राजनीतिक यात्रा के दौरान प्रणव मुखर्जी ने भारत सरकार के अनेक महत्वपूर्ण मंत्रालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई. शोक सभा में विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद एवं वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कर्मी परस्पर सामाजिक दूरी को बनाते हुए उपस्थित हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details