रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने जैप वन मैदान में साहिबगंज में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि यह दुखद घटना है. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है. शहीद का अंतिम संस्कार मान-सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की धर्मपत्नी सुनीता सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी. जैप वन मैदान में शहीद चंद्राय सोरेन को अपर मुख्य सचिव गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग एल खियांग्ते, पुलितस महानिदेशक श एमवी राव और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक