रांची: जिला के लापुंग प्रखंड के भागलपुर गांव के जवान विगना हेरेंज को अश्रुपूर्ण नेत्रों और राजकीय सम्मान के साथ गांव के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. जवान का शव तिरंगा से लिपटा हुआ जैसे ही लापुंग पहुंचा इलाके का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, शव के पहुचंने के साथ ही मांडर विधायक बंधु तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित सिंह, थाना प्रभारी जगलाल मुंडा पहुंचे और सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी शिलवंती समेत पूरा परिवार मौजूद था. मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत सभी सुविधाएं जल्द दिलायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें-देहरादून: झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह बने सीएयू के लोकपाल