रांचीः आदिवासी परिवारों को रोजगार और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में TRIFED द्वारा 2 अक्टूबर को ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस शुरू किया गया, इसकी शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बाजार के जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा साथी आदिवासी परिवारों द्वारा जो भी वस्तुओं का उत्पादन किया जाएगा.
उसका सीधा बाजार मिल पाएगा आज कई क्षेत्रों में आदिवासी महिला पुरुष बेहतर कर रहे हैं, लेकिन बाजार नहीं होने के कारण उनकी वस्तुओं लोग इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आमदनी में भी काफी प्रभाव पड़ता है.