रांची:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण विभिन्न प्रदेश से श्रमिक पैदल ही अपने प्रदेश लौटने को अब तक विवश दिख रहे हैं. ऐसे श्रमिकों को कुछ संगठनों की ओर से लगातार मदद किया जा रहा है. इसी कड़ी में ईद के मौके पर भूखे श्रमिकों के बीच आदिवासी छात्र संघ ने सेवई का वितरण कर त्योहार की शुभकामनाएं दी. सैकड़ों श्रमिकों को इस दौरान खाना खिलाया गया.
सरहुल, रामनवमी की तरह ईद भी चढ़ा कोरोना का भेट
सरहुल, रामनवमी के साथ ईद भी कोरोना महामारी के प्रकोप का भेंट चढ़ गया. हर साल इन पर्वों को लेकर जो खुशनुमा माहौल रहता था. वह माहौल इस साल कोरोना काल के कारण बर्बाद हो गया. ईद के मौके पर भी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की लेकिन लॉकडाउन के कारण फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने प्रदेश के लिए चल पड़े हैं. उनके लिए क्या ईद और क्या दीपावली. नंगे पांव, भूखे पेट लगातार चल रहे हैं और अपने घर आने की जिद में अड़े है.