झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग - sarna dharma code

आदिवासी सामाजिक संगठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई. इसी क्रम में रांची में भी आदिवासी संगठन ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सरना धर्म कोड लागू किए जाने की मांग की.

tribal social organization created human chain
मानव श्रृंखला बनाई गई

By

Published : Sep 20, 2020, 1:28 PM IST

रांचीः विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान 2021 की जनगणना में अलग धर्म कोड की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम किया गया. आदिवासियों की यह मांग लंबे समय से चल रही है. इसी कड़ी में राजधानी में भी आदिवासी संगठन ने पिठोरिया चौक से लेकर कांके चौक तक मानव श्रृंखला बनाई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी

सरना कोड लागू करने की मांग
आदिवासी सरना कोड लागू करने की मांग कर रहे हैं. आदिवासियों का कहना है कि राज्य में एक बड़ी संख्या में आदिवासी हैं. सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू किया जाए. मौके पर मौजूद आदिवासी संगठन के नेता भादी उराव ने कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग से कोड की मांग को विधानसभा सत्र के दौरान पारित कर केंद्र में भेजने का काम किया जाए. इसी को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को रखने का काम किया है. साथ ही सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड लागू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details