रांचीः विधानसभा में सरना धर्म कोड की मांग पारित नहीं होने से नाराज विभिन्न आदिवासी धार्मिक संगठन द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को राज्यव्यापी चक्का जाम करने का आवाहन किया गया है. आदिवासी समाज को मानसून सत्र में एक उम्मीद बंधी थी कि सरकार द्वारा सदन के अंदर सरना धर्म कोड पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हालांकि विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने को लेकर पिछले दिनों लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया गया.
इसके साथ ही तमाम आदिवासी विधायकों से मिलकर सदन के अंदर सरना धर्म कोड की मांग उठाने का आग्रह किया गया था, लेकिन किसी भी विधायक द्वारा सदन के अंदर सरना धर्म कोड की मांग की आवाज नहीं उठाई गई जिसको लेकर आदिवासी धार्मिक संगठन के लोग नाराज हैं.