रांची: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक पदों पर आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के लोग आरक्षण के लाभ से वंचित हैं. आरक्षण नियमावली को शैक्षणिक पदों की बहाली में लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन ने रिम्स निदेशक कार्यालय का घेराव किया.
रांची में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन ने किया रिम्स निदेशक का घेराव, आरक्षण नियमावली लागू करने की मांग
ट्राइबल मेडिकल एसोसिशन के बैनर तले गुरुवार को आदिवासी डॉक्टरों ने रिम्स निदेशक का घेराव किया. इन डॉक्टरों की मांग है कि शैक्षणिक पदों पर आरक्षण नियमावली लागू किया जाए.
यह भी पढ़ेंःरिम्स के डॉक्टर सावधान! अब आप पर हर पल रहेगी खुफिया नजर
आंदोलन का नेतृत्व ट्राइबल मेडिकल एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. निसित एक्का कर रहे थे. डॉ. निसित एक्का ने कहा कि एम्स, पीजीआई, आईआईटी सहित देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक पदों पर आरक्षण नियमवाली का पालन किया जा रहा है. लेकिन पिछ्ले कई वर्षो से रिम्स में आदिवासी समाज को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न संस्थानों की तरह रिम्स में भी अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति को आरक्षण का लाभ मिले. इसको लेकर आंदोलन शुरू किया गया है.