रांची:आज पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होगा. इस ट्रेन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. वंदे भारत ट्रेन से पटना-रांची की दूरी महज 6 घंटे में पूरी कर ली जाएगी. यह ट्रेन सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून को होने वाला था.
ये भी पढ़ेंः सुंदर वादियों से होकर गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, चार सुरंग आपके सफर को बना देंगे रोमांचक, रूट-किराया से लेकर ट्रेन के बारे में जानें सबकुछ
दरअसल 10 और 11 जून को झारखंड में नियोजन नीति को लेकर छात्रों ने आंदोलन कर रखा था. जिसके तहत झारखंड बंद बुलाया गया था. इस वजह से 11 जून को होने वाले वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को टाल दिया गया था. जिसके बाद ट्रायल रन को रिशिड्यूल कर दिया गया. उसी के तहत आज ट्रेन का ट्रायल रन हो रहा है. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
पटना से आज सुबह 6.55 बजे इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो रहा है. ट्रेन गया, जहानाबाद, कोडरमा, बरकाकाना होते हुए रांची पहुंचेगी. रांची पहुंचने का समय सुबह 1 बजे है. गया में दस मिनट जबकि बरकाकाना में 5 मिनट के लिए ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा. फिर यही ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से रवाना होगी, जो 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी.
ट्रायल रन को लेकर रेलवे के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. निर्देश जारी कर दानापुर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट-टू- मिनट टाइम रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया है. जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के वक्त फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है.
ट्रायल रन के लिए वंदे भारत ट्रेन में 8 बोगियां लगाई गई हैं. फिलहाल लोगों को इस ट्रेन से सफर करने के लिए कितनी कीमत किराये के रूप में देना होगा, इसे जानने की उत्सुकता है. जल्द ही रेलवे की तरफ से इसके किराये की जानकारी दी जाएगी.