झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेड़ो में बारिश और हवा से सड़क पर गिरा पेड़, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ शुरू - बेड़ों में बारिश से फसल बर्बाद

रांची समेत झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. बारिश के कारण बेड़ो थाना क्षेत्र के बिनाई बगीचा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर पेड़ गिर गया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों के पहल के बाद आवागमन शुरू हो सका.

trees-fell-on-road-due-to-rain-in-bedo-at-ranchi
बारिश में गिरा पेड़

By

Published : Aug 20, 2020, 8:06 PM IST

रांची: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेड़ो थाना क्षेत्र के बिनाई बगीचा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया, जिससे घंटों सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ग्रामीणों ने पेड़ की टहनी काटकर हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- जान जोखिम में डालकर जिंदगी गुजार रहे लोग, आखिर कब बनेगा चतरा का गेरुआ पुल

लगातार हो रही बारिश से खेतों में जलजमाव हो गया, जिससे हरी सब्जी की फसल को भारी क्षति पहुंच रही है. वहीं धान के फसल के लिए बारिश लाभकारी साबित हो रही है. बारिश से नदी भी उफान पर है, चेक डैम तालाब के कुएं में पानी लबालब भर गया है. झारखंड के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश से रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. एक तो कोरोना के कारण लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details