रांची: झारखंड में कोरोना पीड़ित लोगों की अब संख्या बढ़ने लगी है. अब इस वायरस का फैलाव राज्य के लगभग आधा दर्जन जिलों में हो गया है. मंगलवार को देर शाम रिम्स में आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पहली बार सिमडेगा में भी एक पॉजिटिव केस मिला है.
बता दें कि रांची, सिमडेगा जिले में जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. ट्रेवल हिस्ट्री में पता चला कि रांची जिला के चान्हो प्रखंड के बलसोकरा गांव में भी पॉजिटिव मरीज है. वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है. सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में युवक से मिलने वाले लगभग 25 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और अभी ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो युवक से मिले थे.