झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने अधिकारियों का किया तबादला, रांची सहित कई जिलों के डीटीओ बदले - रांची सहित कई जिलों के डीटीओ में फेरबदल

परिवहन विभाग ने अपने कई अधिकारियों का तबादला करते हुए विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है. तबादले में रांची सहित कई जिलों के डीटीओ में फेरबदल किया गया है.

परिवहन विभाग ने अधिकारियों का किया तबादला
परिवहन विभाग ने अधिकारियों का किया तबादला

By

Published : Jul 30, 2020, 9:59 PM IST

रांची: परिवहन विभाग ने अपने कई अधिकारियों का तबादला करते हुए विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है. तबादले में रांची के डीटीओ संजीव कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो का जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) बनाया गया है. रांची में नए डीटीओ के रूप में प्रवीण कुमार प्रकाश को परिवहन विभाग ने अगले आदेश तक पदस्थापित किया है. संतोष कुमार गर्ग बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी से स्थानांतरित करते हुए साहबगंज जिले के परिवहन अधिकारी बनाए गए हैं, साथ ही साथ उन्हें पाकुर जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

हजारीबाग में विजय कुमार सिन्हा ने नए परिवहन पदाधिकारी(डीटीओ) के रूप में पद ग्रहण किया है. इसके अलावा रोहित सिन्हा को अगले आदेश तक राज सरकार ने गिरी का नया जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. अनवर हुसैन को राज्य सरकार ने स्थापित करते हुए अगले आदेश तक पलामू जिला का जिला परिवहन अधिकारी बनाया है. साथ ही साथ उन्हें चतरा जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विजय बिरवा को राज्य सरकार ने स्थापित करते हुए गुमला जिले का नया परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. इसी के साथ उन्हें सिमडेगा जिला का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

अजय कुमार तिर्की को चाईबासा का जिला परिवहन अधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. सुरेंद्र कुमार को सरायकेला खरसावां का नया जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है. शैलेंद्र कुमार रजक को राज्य सरकार ने अगले आदेश तक दुमका जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. इसके साथ इन्हें गोड्डा जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

संतोष कुमार सिंह को परिवहन विभाग ने अगले आदेश तक लातेहार जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. परिवहन विभाग ने भागीरथ प्रसाद को गिरिडीह जिले से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कोडरमा जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं परिवहन विभाग ने सौरव कुमार को रामगढ़ जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है.

कृष्ण कन्हैया राजहंस को विभाग ने रामगढ़ जिले से स्थानांतरित कर लोहरदगा का जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. इसी के साथ इन्हें खूंटी जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मनीष कुमार को परिवहन विभाग ने अगले आदेश तक गढ़वा जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. ओम प्रकाश यादव जो धनबाद जिले जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं उन्हें जामताड़ा जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details