पटना:बिहार परिवहन विभाग विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. जो झारखंड के रजिस्ट्रेशन पर बिहार में गाड़ी चलाते हैं. परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी डीटीओ को आदेश भी जारी कर दिया है.
...नहीं तो होगी कार्रवाई
बुधवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी डीटीओ को विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. संजय अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग झारखंड से गाड़ी खरीदने के साथ ही स्थाई रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं. जबकि दूसरे राज्य के नंबर पर बिहार में गाड़ी चलाना अवैध है. ऐसे वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा. इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाये जाएंगे और ऐसे वाहनों का बिहार के नंबर के लिए निबंधन कराया जाएगा.