झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सख्त, स्कूल प्रबंधकों के साथ की बैठक - Jharkhand Transport Department

झारखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटना के 20% मामले बढ़े हैं. इसे लेकर जिला परिवहन अधिकारी और स्कूल प्रबंधकों की बैठक हुई.

सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सख्त
Transport department strict about road safety

By

Published : Feb 8, 2020, 8:02 AM IST

रांची: सड़क सुरक्षा अधिनियम को लेकर परिवहन विभाग ने गुरुवार को राजधानी के सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस दौरान स्कूल प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा अधिनियम का पालन करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सख्त दिशा निर्देश दिए गए.

देखें पूरी खबर

सड़क दुर्घटना के बढ़े 20% मामले
रांची समाहरणालय में जिला परिवहन अधिकारी और स्कूल प्रबंधकों बैठक के बाद डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटना के 20% मामले बढ़े हैं. ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खासकर स्कूल बसों और वाहनों में सेफ्टी नॉर्म्स का खास ध्यान रखा जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें-रांचीः नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

वाहनों के सेफ्टी नॉर्म्स का सही से पालन
डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग की ओर से संयुक्त चिट्ठी जारी की गई थी. जिसमें सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा गया था कि बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और शैक्षिक संस्थानों में उपयोग होने वाले वाहनों के सेफ्टी नॉर्म्स का पूरी तरह से पालन करें. डीटीओ ने कहा कि जो भी स्कूल प्रबंधन जिला परिवहन विभाग की ओर से बनाए गए नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details