रांची: सड़क सुरक्षा अधिनियम को लेकर परिवहन विभाग ने गुरुवार को राजधानी के सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस दौरान स्कूल प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा अधिनियम का पालन करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सख्त दिशा निर्देश दिए गए.
सड़क दुर्घटना के बढ़े 20% मामले
रांची समाहरणालय में जिला परिवहन अधिकारी और स्कूल प्रबंधकों बैठक के बाद डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटना के 20% मामले बढ़े हैं. ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खासकर स्कूल बसों और वाहनों में सेफ्टी नॉर्म्स का खास ध्यान रखा जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.