रांचीः मानसून समय से आने से जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में नामकुम के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी है, लेकिन मंत्री के आश्वासन के बाद भी ब्लॉक स्तर से इन गरीब किसानों को धान का बिचड़ा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. लॉकडाउन में स्थिति खराब होने के बाद अब किसानों को बिचड़ा के लिए भी मोहताज रहना पड़ रहा है.
बारिश होने से अब किसान खेतों में धान की रोपाई करने में पूरी तरह से जुट गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ब्लॉक स्तर से इन किसानों को बिचड़ा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसकी वजह से किसानों को धान की रोपाई करने में काफी दिक्कत हो रही है.
किसी तरह से किसान बिचड़ा उपलब्ध कराकर धान की खेती में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन के बाद कृषि विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी किसानों को आसानी से ब्लॉक स्तर पर बिचड़ा उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन अब तक धरातल पर यह नजर नहीं आ रहा है.