रांचीः राजधानी रांची के सूचना भवन में संचालित भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से ऑनलाइन माध्यम से वार्षिक प्रबंधन सांस्कृतिक और खेल उत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई. इसमें देशभर के स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. आईआईएम रांची की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जैनब जावीद पटेल ने हिस्सा लिया जो एक ट्रांसजेंडर हैं और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बनाम ट्रांसजेंडर अधिकारों के मामले में यूनियन ऑफ इंडिया के याचिकाकर्ताओं में से एक हैं और आईआईएम के इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर के अधिकारों के मामले में विशेष रूप से चर्चा हुई है.
इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के 20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं ऑपरेशन मैनेजर बिजनेस एग्जीक्यूटिव एचआर और मैनेजमेंट जगत के कई विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.