झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईआईएम रांची में ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर हुई परिचर्चा, कई विशेषज्ञों की रही मौजूदगी - आईआईएम रांची में ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर चर्चा

राजधानी रांची के आईआईएम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विविध प्रतियोगताओं के साथ ही ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर चर्चा हुई.

आईआईएम रांची
आईआईएम रांची

By

Published : Feb 6, 2021, 2:49 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के सूचना भवन में संचालित भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से ऑनलाइन माध्यम से वार्षिक प्रबंधन सांस्कृतिक और खेल उत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई. इसमें देशभर के स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. आईआईएम रांची की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जैनब जावीद पटेल ने हिस्सा लिया जो एक ट्रांसजेंडर हैं और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बनाम ट्रांसजेंडर अधिकारों के मामले में यूनियन ऑफ इंडिया के याचिकाकर्ताओं में से एक हैं और आईआईएम के इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर के अधिकारों के मामले में विशेष रूप से चर्चा हुई है.

इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के 20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं ऑपरेशन मैनेजर बिजनेस एग्जीक्यूटिव एचआर और मैनेजमेंट जगत के कई विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस कार्यक्रम के दौरान खेल, स्टडी ,संगीत ,नृत्य क्विज कंपटीशन का भी आयोजन हुआ, जहां देशभर के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नेशनल काउंसिल फॉर होटल ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए.

यह भी पढ़ेंःपावर प्लांट के विस्थापितों ने रोका मंत्री चंपई सोरेन का काफिला, मदद की लगाई गुहार

नेशनल काउंसिल फॉर होटल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 3 फरवरी से 10 मई तक रखी गई है. एनसीएचएम जेईई परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की ओर से कंप्यूटर आधारित पद्धति से टेस्ट लिया जाएगा. यह परीक्षा 12 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी. गौरतलब है कि झारखंड सरकार की ओर से संचालित आईएचएम रांची में संचालित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details