रांची:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने राज्य सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. शनिवार को टाटा ट्रस्ट के इस उपक्रम के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रोग्राम ऑफिसर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा उपक्रम सौंपे. राजधानी के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 8400 पीपीई किट समेत मास्क, थर्मल स्केनर और अन्य मशीन सहयोग के रूप में दी है.
कोरोना के जंग में टाटा से जुड़े ट्रस्ट ने झारखंड सरकार की मदद की, सीएम हेमंत को सौंपा 2 करोड़ का स्वास्थ्य उपकरण - टाटा ट्रस्ट ने सीएम हेमंत को सौंपा पीपीई किट
कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने राज्य सरकार को मदद किया है. इसे लेकर फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 8,400 पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा उपक्रम सौंपे. सीएम ने इस कार्य के लिए टाटा ट्रस्ट समूह का सराहना की है.
इसे भी पढे़ं:-महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
11 आकांक्षी जिले में बांटी जाएगी स्वास्थ्य सुरक्षा किट
वहीं इस मौके पर ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक ने कहा कि ट्रस्ट के तरफ से जरूरतमंद नागरिकों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही राज्य के 11 जिलों में मुख्यमंत्री दीदी किचन में अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को टीआरएफआई ने लगभग 2 करोड़ रुपए की पीपीई किट और अन्य मेडिकल उपक्रम सरकार को हैंड ओवर किए गए हैं, यह मेडिकल उपक्रम राज्य के 16 नक्सल प्रभावित आकांक्षी जिलों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे.