झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के जंग में टाटा से जुड़े ट्रस्ट ने झारखंड सरकार की मदद की, सीएम हेमंत को सौंपा 2 करोड़ का स्वास्थ्य उपकरण - टाटा ट्रस्ट ने सीएम हेमंत को सौंपा पीपीई किट

कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने राज्य सरकार को मदद किया है. इसे लेकर फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 8,400 पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा उपक्रम सौंपे. सीएम ने इस कार्य के लिए टाटा ट्रस्ट समूह का सराहना की है.

Transforming Rural India Foundation helped Jharkhand government in battle of Corona
टाटा से जुड़े ट्रस्ट ने की सरकार की मदद

By

Published : May 16, 2020, 6:44 PM IST

रांची:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने राज्य सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. शनिवार को टाटा ट्रस्ट के इस उपक्रम के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रोग्राम ऑफिसर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा उपक्रम सौंपे. राजधानी के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 8400 पीपीई किट समेत मास्क, थर्मल स्केनर और अन्य मशीन सहयोग के रूप में दी है.

देखें पूरी खबर
ट्रस्ट की पहल सराहनीयइस मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाए रखने के लिए टाटा ट्रस्ट समूह का यह कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्य के कई औद्योगिक संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को एकजुट होकर आपसी सहयोग के बल पर लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा कि इन मेडिकल उपकरणों का लाभ राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मियों को मिलेगा, इस समय बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण की आवश्यकता है.

इसे भी पढे़ं:-महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस

11 आकांक्षी जिले में बांटी जाएगी स्वास्थ्य सुरक्षा किट
वहीं इस मौके पर ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक ने कहा कि ट्रस्ट के तरफ से जरूरतमंद नागरिकों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही राज्य के 11 जिलों में मुख्यमंत्री दीदी किचन में अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को टीआरएफआई ने लगभग 2 करोड़ रुपए की पीपीई किट और अन्य मेडिकल उपक्रम सरकार को हैंड ओवर किए गए हैं, यह मेडिकल उपक्रम राज्य के 16 नक्सल प्रभावित आकांक्षी जिलों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details