झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी ने दिए आदेश - police in charge transfer news

सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के 13 थानों के थाना प्रभारी, 4 ओपी और टीओपी प्रभारी सहित 24 प्रभारियों का तबादला किया है. तबादले के बाद श्रीति कुमारी रांची महिला थाना की नई प्रभारी होंगी.

transfers-of-police-station-in-charge-in-ranchi
रांची में थाना प्रभारियों का तबादला

By

Published : Dec 14, 2020, 2:23 PM IST

रांची: सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के 24 से अधिक थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों का तबादला किया है. इनमें से आधे से ज्यादा ओपी प्रभारियों का दूसरे शहर में तबादला किया गया है. जिसकी वजह से वो सभी पद खाली हो गए थे. रांची की महिला थाना प्रभारी को भी बदल दिया गया है. श्रीति कुमारी रांची महिला थाना की नई प्रभारी होंगी. इस संबंध में एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है. राजधानी के 13 थानों के थाना प्रभारी और 4 ओपी और टीओपी प्रभारी सहित 24 का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:प्रसव के 28 घंटे बाद महिला की मौत, तीमारदारों ने की अस्पताल में तोड़फोड़

जानें किनका तबादला कहां हुआ.

मनीष कुमार गुप्ता थाना प्रभारी, बेड़ो
बबलू कुमार ओपी प्रभारी, मुरी
विनोद राम थाना प्रभारी, नगड़ी
संजय कुमार यादव थाना प्रभारी, नरकोपी
जय कांत पांडे थाना प्रभारी, सिल्ली
राजकुमार सिंह थाना प्रभारी, मैक्लुस्कीगंज
राजेंद्र रजक टीओपी प्रभारी ,बड़ाम
बृजेश कुमार थाना प्रभारी, अनगड़ा
पृथ्वी सेन दास ओपी प्रभारी, पंडरा
सूर्यकांत कुमार ओपी प्रभारी, राहे
भगवान राम तामसोए थाना प्रभारी, सिकदरी
प्रमोद राय थाना प्रभारी, ठाकुर गांव
मुकेश हेंब्रम थाना प्रभारी, सोनाहातु
त्रिपुरारी कुमार थाना प्रभारी, लापुंग
विजय कुमार थाना प्रभारी, इटकी
श्रीति कुमारी महिला थाना प्रभारी, रांची
नवीन कुमार रजक रिम्स सुरक्षा प्रभारी
हरिदेव टोप्पो डोरंडा थाना
वीरेंद्र पासवान सुरक्षा प्रभारी, सदर कोर्ट, रांची
मनदीप उराव ओपी प्रभारी, बीआईटी मेसरा
अभय कुमार नगड़ी थाना
अनिल कुमार पंडित खलारी थाना
अजय कुमार दास साइबर सेल
विपुल कुमार ओझा साइबर सेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details