झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्थानांतरण नियमावली 2019 में संशोधन की मांग बरकरार, शिक्षकों को अभी करना होगा इंतजार

शिक्षक संघ लगातार अंतर जिला स्थानांतरण की मांग कर रहा है. ऑनलाइन पोर्टल बनने के बावजूद इस दिशा में कोई काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है.

transfer rules 2019 amendment demand intact, teachers will have to wait more in ranchi
रांची: स्थानांतरण नियमावली 2019 संशोधन की मांग बरकरार, शिक्षकों को अभी करना होगा इंतजार

By

Published : May 9, 2021, 7:57 AM IST

रांची:सूबे में शिक्षक संघ की ओर से स्थानांतरण नियमावली 2019 में संशोधन की लगातार मांग की जा रही है. प्राथमिक और मध्य विद्यालय में नवनियुक्त लगभग आठ हजार शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण की मांग लगातार कर रहे हैं. इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-रांची: झारखंड में 18 प्लस के युवाओं के वैक्सीनेशन की तैयारी, 15 मई से हो सकती है शुरुआत

बताते चलें कि साल 2019 में प्राथमिक से लेकर प्लस 2 शिक्षकों के लिए नियमावली बनी थी, लेकिन इस नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान बनाया ही नहीं गया है. ऐसे में शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था तैयार की गई थी. विभागीय स्तर पर टीचर ट्रांसफर पोर्टल भी तैयार किया गया. शिक्षकों से भी इसे लेकर सुझाव मांगे गए थे. शिक्षकों से कहा गया कि 5 जोन में उन्हें बांटा गया है और इसी के तहत जोन वाइस उन्हें आवेदन देना होगा.

विभागीय स्तर पर भी पहल नहीं

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आवेदन जमा हुआ ही नहीं है. ऐसे में शिक्षकों के लिए इस दिशा में विभागीय स्तर पर भी कोई पहल नहीं हुई है. इसी को लेकर शिक्षक संघ बेहद चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details