झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SSP ने आठ थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, लोअर और एयरपोर्ट थाना प्रभारी भी बदले गए - रांची में लोअर और एयरपोर्ट थाना प्रभारी

रांची के सीनियर एसपी ने जिले के आठ थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है. जिसमें लोअर बाजार, एयरपोर्ट थाना, खलारी, ट्रैफिक थाना लालपुर और गोंदा सहित अन्य जगह शामिल हैं.

transfer posting of eight police station incharge in ranchi
आठ थाना प्रभारियों का तबादला

By

Published : Jun 1, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 3:40 PM IST

रांचीः राजधानी के सीनियर एसपी ने जिले के आठ थाना प्रभारियों को बदल दिया है. इनमें दो वैसे थाना प्रभारी भी शामिल हैं, जिनके इलाके में मटका और जमीन कारोबारी अवैध धंधा कर रहे थे. रांची के लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार और एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी को लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों के ऊपर जांच चल रही थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया. वहीं खलारी थाना प्रभारी खराब स्वास्थ्य के कारण खुद से ही पुलिस लाइन जाने की इच्छा जाहिर कर चुके थे. जिसके बाद उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया.

इसे भी पढ़ें-झारखंड कार्मिक सचिव सहित कई का तबादला, जानिए किसे सौंपा गया कौन से विभाग?



कौन बने प्रभारी, कौन गया पुलिस लाइन

नाम प्रभारी/पुलिस लाइन
संजय कुमार थाना प्रभारी, लोअर बाजार
अहमद अली पुलिस लाइन
फरीद आलम थाना प्रभारी, खलारी
जॉन मुर्मू यातायात थाना प्रभारी, यातायात लालपुर
नवल किशोर प्रसाद पुलिस लाइन, रांची
असित कुमार मोदी यातायात थाना प्रभारी, गोंदा
मोहन पांडेय अंचल निरीक्षक, सदर पश्चिमी
आनंद प्रकाश सिंह थाना प्रभारी, एयरपोर्ट थाना
Last Updated : Jun 1, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details