झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस में फेरबदलः इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. जिसमें रांची पुलिस में फेरबदल किया गया है. इसको लेकर रांची एसएसपी द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. जिसमें रांची जिला के कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का तबादला किया गया (Ranchi police Transfer posting) है.

Transfer posting of Inspector and Sub Inspector in Ranchi
रांची

By

Published : Nov 5, 2022, 10:25 AM IST

रांचीः जिला पुलिस में 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ (Transfer of Inspector and Sub Inspector in Ranchi) है. 8 इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया (posting of Inspector and Sub Inspector in Ranchi) है. जिसमें लालपुर ट्रैफिक थानेदार जॉन मुर्मू को पुलिस केंद्र में भेजा गया है. जबकि अहमद अली को लालपुर का ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है. इसको लेकर रांची एसएसपी द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है. पुलिस के अनुसार रूटीन के तहत ये फेरबदल किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में एसडीओ स्तर के अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

रांची पुलिस में फेरबदल की गयी है. जिसमें रांची में कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का तबादला किया गया (Ranchi police Transfer posting) है. यहां देखिए पूरी लिस्ट

रांची एसएसपी द्वारा जारी अधिसूचना
पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) कहां थे कहां गए
अहमद अली पुलिस केंद्र, रांची यातायात थाना प्रभारी, लालपुर
जॉन मुर्मू यातायात थाना प्रभारी, लालपुर पुलिस केंद्र, रांची
आभास कुमार थाना प्रभारी, रातू पुलिस केंद्र, रांची
सपन महथा पुलिस केंद्र, रांची थाना प्रभारी, रातू
अरुण कुमार यातायात थाना प्रभारी, जगरनाथपुर सर्किल इंस्पेक्टर, बेड़ो अंचल
नवल किशोर प्रसाद सर्किल इंस्पेक्टर, बेड़ो अंचल यातायात थाना प्रभारी, जगरनाथपुर
अवधेश ठाकुर पुलिस केंद्र, रांची सर्किल इंस्पेक्टर, मांडर अंचल
संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक, मांडर अंचल पुलिस केंद्र, रांची
पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) कहां थे कहां गए
अभय कुमार नगड़ी थाना थाना प्रभारी, पिठौरिया
रवि शंकर थाना प्रभारी, पिठौरिया पुलिस केंद्र, रांची
प्रमोद कुमार राय थाना प्रभारी, ठाकुरगांव पुलिस केंद्र, रांची
कृष्णा कुमार प्रभारी, रांची कॉलेज TOP थाना प्रभारी, ठाकुरगांव
भगवान तामसोय थाना प्रभारी, सिकिदिरी प्रभारी, रांची कॉलेज TOP
सत्यप्रकाश रवि कोतवाली थाना थाना प्रभारी, सिकिदिरी
रामरेखा पासवान पुलिस केंद्र, रांची प्रभारी, राहे OP
त्रिपुरारी कुमार थाना प्रभारी, लापुंग पुलिस केंद्र, रांची
सूर्यकांत कुमार प्रभारी, राहे OP पुलिस केंद्र, रांची
सुकुमार हेंब्रम तुपुदाना OP थाना प्रभारी, लापुंग
विपुल कुमार ओझा OP प्रभारी, बीआईटी मेसरा पुलिस केंद्र, रांची
सुमित कुमार सिंह अरगोड़ा थाना OP प्रभारी, बीआईटी मेसरा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details