झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 8 जेल अधीक्षकों का तबादला, हामिद अख्तर बनाए गए रांची जेल के कारा अधीक्षक - झारखंड में जेल अधिक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला

झारखंड सरकार इन दिनों अधिकारियों के तबादले को लेकर गंभीर है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब राज्यभर के जेल में पदस्थापित जेल अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर को लेकर गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. हामिद अख्तर को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. वे पहले हजारीबाग के लोकनायक केंद्रीय कारा में पदस्थापित थे.

Transfer of Jail Superintendents of eight jails in Jharkhand
Transfer of Jail Superintendents of eight jails in Jharkhand

By

Published : Jul 22, 2020, 5:28 PM IST

रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 8 कारा अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. रांची जेल के नए कारा अधीक्षक हामिद अख्तर को बनाया गया है.

झारखंड सरकार इन दिनों अधिकारियों के दबादले को लेकर गंभीर है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब राज्यभर के जेल में पदस्थापित जेल अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर को लेकर गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. हामिद अख्तर को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. वे पहले हजारीबाग के लोकनायक केंद्रीय कारा में पदस्थापित थे. वहीं, रांची जेल के कारा अधीक्षक रहे अशोक चौधरी को गिरिडीह जेल का नया कारा अधीक्षक बनाया गया है. हजारीबाग केंद्रीय कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर अपने कार्यों के अलावा हजारीबाग ओपन जेल के प्रभार में भी रहेंगे. इसके साथ देवघर केंद्रीय कारा के जेल अधिक्षक जितेंद्र कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

जारी अधिसूचना
कौन कहा गए
  • हामिद अख्तर - कारा अधीक्षक , बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची.
  • अशोक चौधरी - कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा गिरिडीह.

  • कुमार चंद्रशेखर - कारा अधीक्षक, जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग
  • अजय कुमार प्रजापति - कारा अधीक्षक, मंडल कारा चाईबासा

  • अजय कुमार - कारा अधीक्षक, मंडल कारा धनबाद

  • सुनील कुमार - कारा अधीक्षक, मंडल कारा गुमला

  • जितेंद्र कुमार - कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा देवघर और अतिरिक्त प्रभार उपकार मधुपुर

  • बेसरा निशांत रॉबर्ट - कारा अधीक्षक, उप कारा, खूंटी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details