रांची: राज्य सरकार ने डीएसपी रैंक के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. बीएन सिंह को बेरमो एसडीपीओ बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में मौत के बाद भी होता है ट्रांसफर! स्वास्थ्य विभाग ने निधन के बाद किया डॉक्टर का तबादला
कौन कहां गए:राज्य पुलिस के डीएसपी स्तर के पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. लोहरदगा के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को बेरमो एसडीपीओ बनाया गया है. जैप पांच के डीएसपी और देवघर साइबर अपराध थाना प्रभारी सुमित कुमार को एसडीपीओ डुमरी के पद पर पदस्थापित किया गया है. सीआईडी के डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी को एसडीपीओ गोड्डा, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक को डीएसपी एसीबी और एसीबी डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को डीएसपी विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
गृह विभाग की अधिसूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने मूवमेंट ऑर्डर निकाल कर अविलंब प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है. साथ ही वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
जेपीएससी के चार अधिकारियों का भी तबादला:दूसरी तरफ सरकार ने जेपीएससी अधिकारियों का भी तबादला किया है. झारखंड लोक सेवा आयोग में उपसचिव के पद पर पदस्थापित नीरज कुमारी को कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. संयुक्त सचिव लोकायुक्त कार्यालय रांची में पदस्थापित इश्तियाक अहमद को झारखंड लोक सेवा आयोग में उपसचिव बनाया गया है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दुमका के पद पर पदस्थापित सरोजनी एनी तिर्की की सेवा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड रांची से वापस लेते हुए अगले आदेश तक सचिव, झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमडेगा सदर के पद पर पदस्थापित अजय कुमार रजक की सेवा ग्रामीण विकास विभाग रांची से वापस लेते हुए उन्हें अगले आदेश तक परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा अयोग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.