झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कई पुलिसकर्मियों ने दिए थे तबादले के लिए आवेदन, शिकायत कोषांग की बैठक में अधिकांश आवेदन रद्द - सिपाही से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का तबादला

झारखंड स्वास्थ्य संबंधी और अन्य कारणों से सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था. शिकायत कोषांग की बैठक में तबादले संबंधी दो दर्जन आवेदनों को स्वीकृति दी गई. वहीं अधिकांश आवेदनों को पुलिस मुख्यालय ने अस्वीकृत कर दिया. राज्य पुलिस में सिपाही से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का तबादला भी जल्द होना है.

Transfer application of many policemen canceled in jharkhnad
झारखंड पुलिस मुख्यालय

By

Published : Nov 13, 2020, 10:39 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस में व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने तबादले का आवेदन दिया था. राज्य पुलिस की शिकायत कोषांग के जरिए आई 207 आवेदनों पर पुलिस मुख्यालय ने विचार किया. शिकायत कोषांग की बैठक में तबादले संबंधी दो दर्जन आवेदनों को स्वीकृति दी गई. वहीं अधिकांश आवेदनों को पुलिस मुख्यालय ने अस्वीकृत कर दिया.


राज्य पुलिस मुख्यालय ने तबादले से जुड़े कुछ मामलों में संबंधित जिलों के एसपी का मंतव्य भी मांगा है. वहीं कई आवेदनों को पुलिस मुख्यालय ने नियमित तबादले की परिधि में मानते हुए सुनने से फिलहाल इंकार कर दिया है. राज्य पुलिस ने पुलिसकर्मियों के लिए ऑपरेशन सम्मान भी चलाया था. इसके तहत भी मुख्यालय के स्तर पर तबादले संबंधी आवेदन आए थे.


इसे भी पढे़ं:-मेयर आशा लकड़ा ने छठ पर्व को लेकर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, गाइडलाइन जारी करने का मिला आश्वासन


सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक का होना है तबादला
राज्य पुलिस में सिपाही से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का तबादला भी जल्द होना है. एक जिले में दस साल या उससे अधिक से काम कर रहे सिपाहियों की लिस्ट भी सारे जिलों से पुलिस मुख्यालय ने मंगाई है. राज्य पुलिस मुख्यालय के शिकायत कोषांग में कई ऐसे पुलिसकर्मियों के आवेदन भी आए, जिनका स्वत: तबादला होना है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने उन आवेदनों पर विचार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details