रांची: सांकी रेलवे रूट पर 29 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसकी पुष्टि धनबाद रेल मंडल द्वारा की गई है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने भी इसके संकेत दिए. जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को रांची रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांकी के लिए रवाना किया जाएगा.
धनबाद रेल मंडल की महत्वाकांक्षी योजना सांकी-बीआईटी मेसरा रेलवे रूट पर 29 अगस्त से ट्रेनें दौड़ने लगेगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने में रांची रेल मंडल का पूरा सहयोग मिला है. रांची रेल मंडल ने भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को लेकर काफी मेहनत की है. 29 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रांची से सांकी के लिए रवाना किया जाएगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि धनबाद रेल मंडल द्वारा की गई है.
इसे भी पढ़ें:-झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू