रांचीःचक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से गुजरनेवाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही आज से तीन-चार दिनों तक ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 17 मई 2023 को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 16 मई 2023 और दिनांक 18 मई 2023 को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी.
ये भी पढे़ं-Dhanbad News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
कई ट्रेनें रद्द, कई के समय में परिवर्तन: रांची रेल मंडल के अनुसार कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. जिसमें ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 15 मई 2023 से दिनांक 18 मई 2023 तक यानी कुल चार दिन रद्द रहेगी. इसके अलावे कुछ ट्रेनों के प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 17 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 15 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 15 मई 2023, 16 मई 2023 और 18 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से सम्बलपुर से प्रस्थान करेगी.
हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलेगी: वहीं यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वाया रांची-हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर गुजरेगी. ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन वाया रांची दिनांक 20 मई 2023 यानी शनिवार और 27 मई 2023 यानी शनिवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन वाया रांची 16 मई 2023 मंगलवार, 23 मई 2023 यानी मंगलवार और दिनांक 30 मई 2023 यानी मंगलवार को रक्सौल से प्रस्थान करेगी.