रांची: ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग, जेसीईआरटी व्यवस्था में जुटा
रांची के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर करने के लिए स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने एक पहल की है. विभागीय स्तर पर डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस व्यवस्था में जेसीईआरटी जुट गया है. जिनका बेहतर काम होगा, उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
रांची: ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग, जेसीईआरटी व्यवस्था में जुटा
रांची:निजी स्कूल हों या फिर सरकारी स्कूल इन दिनों ऑनलाइन पठन-पाठन पर ही निर्भर हैं. ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सही तरीके से कराने को लेकर स्कूलों की ओर से कई उपाय भी किए जा रहे हैं. अब स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग विभागीय स्तर पर डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण देगा. बेहतर करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है.