रांचीः इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से एटीआई सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है.
चुनाव आयोग उपायुक्तों को दे रहा प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी - training given to the Deputy Commissioners
राज्य में चुनाव को लेकर गतिविधि तेज हो गई है. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन ने उपायुक्तों को प्रशिक्षण दिया.
बता दें कि राज्य में चुनाव को लेकर गतिविधि तेज हो गई है. इलेक्शन कमिशन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुटी है. इसी उद्देश्य से उपायुक्त को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद जिलों में उपायुक्त के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से राजनीति पार्टी द्वारा की जाने वाली रैली, उनकी गतिविधि की निगरानी करने, उसकी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराने से संबंधित चर्चाएं की गई है.
साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कैसे हो, वीवीपैट और ईवीएम से संबंधित जानकारी भी दी गई. इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराने से संबंधित जानकारी भी दी गई है. वहीं प्रशिक्षण में रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे सहित बोकारो, सिमडेगा, पलामू सहित राज्य के अन्य जिलों के उपायुक्त ने भाग लिया.