झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूरे झारखंड में चलाया गया ड्राई रन, वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण - बोकारो में ड्राई रन

झारखंड के सभी जिलों में 8 जनवरी को वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन कार्यक्रम चलाया गया. रांची जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा ड्राई रन का कार्यक्रम चलाकर पूर्वाभ्यास कराया गया.

training-of-health-workers-of-private-hospitals-for-vaccination-in-ranchi
स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण

By

Published : Jan 8, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 10:52 PM IST

रांची:पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों में 8 जनवरी को वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन कार्यक्रम चलाया गया. रांची जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा ड्राई रन का कार्यक्रम चलाकर पूर्वाभ्यास कराया गया. वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी के सदर अस्पताल सहित 14 ब्लॉक और 17 केंद्रों में ड्राई रन का कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें विशेषकर निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई.

देखें पूरी खबर
सदर अस्पताल के कोविड नोडल ऑफिसर डॉक्टर अमरेश ने बताया कि ड्राई रन में खासकर निजी अस्पतालों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें यह बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीजों को किस प्रकार टीका लगाना है और मरीजों को किस प्रकार से टीकाकरण के नियमावली का पालन कराना है. वहीं प्रशिक्षण लेने आई निजी अस्पताल की नर्स हेड सिस्टर शोभा बताती हैं कि हम लोगों ने टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गई, जिसमें यह बताया गया कि मरीज को वैक्सीन सेंटर में किस प्रकार से ट्रीट करना है और उन्हें कब तक ऑब्जरवेशन में रखना है.


वैक्सीन लगाने में स्वास्थ्यकर्मी सक्षम
वहीं बरियातू स्थित हेल्थपॉइंट अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी ड्राई रन में वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि इस ड्राई रन के माध्यम से हम लोग अपने निजी अस्पतालों में भी लोगों को वैक्सीन लगाने में सक्षम हो पाएंगे.

इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है इंतजार! केंद्र सरकार से झारखंड को नहीं मिला कोई निर्देश

निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मचारियों को प्रशिक्षण

जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि प्रतिदिन सरकारी स्तर पर निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वैक्सीन आने के बाद निजी अस्पताल में भी जा कर लोग स्वास्थ्य कर्मियों से टीका लगवा सकें.

गिरिडीह में चलाया गया ड्राई रन

गिरिडीह में सदर प्रखंड के कल्याणडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ड्राई रन चलाया गया, जिसका जायजा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लिया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल से डीसी ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली.

गिरिडीह में ड्राई रन



बोकारो में ड्राई रन
बोकारो के एएनएम सेंटर में जिला स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह की देखरेख में ड्राई रन चलाया गया. इस ड्राई रन के दौरान टीकाकरण में होने वाली परेशानियों और टीकाकरण होने के बाद मरीजों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया.

बोकारो में ड्राई रन

कोडरमा में भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ड्राई रन

वहीं कोडरमा में भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चलाया गया. ड्राई रन को लेकर कोडरमा सदर अस्पताल समेत चार अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. कोरोना वैक्सीन को लेकर 3270 हेल्थ वर्कर चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा 174 वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. कोडरमा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्थायी वैक्सीन सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंगग के साथ चिन्हित हेल्थ वर्करों के साथ वैक्सीन लगाने का डेमो प्रक्रिया किया गया.

कोडरमा में ड्राई रन

रामगढ़ में एक लोगों ने मॉक ड्रील टीका लगवाने से किया इनकार

रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में भी ड्राई रन का आयोजन किया गया. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित निजी अस्पतालों में ड्राई रन किया गया. जिला स्तरीय मॉक ड्रिल में प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर 25 लाभार्थियों को कोविड-19 रजिस्टर कर कोविड-19 वैक्सीन का रिहर्सल किया गया. पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक लोग ने मॉक ड्रील टीका लगाने से इनकार कर दिया है, जिसकी विस्तृत जानकारी ली जा रही है कि किन कारणों से उन्होंने टीका नहीं लगवाया.

रामगढ़ में ड्राई रन

बड़कागांव में ड्राई रन शिविर

बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद के नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में टीकाकरण का अभ्यास किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद ने बताया कि बड़कागांव प्रखंड में 1,36000 व्यक्ति को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

बड़कागांव में ड्राई रन

धनबाद में 157 लोगों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

धनबाद में वैक्सीनेशन को लेकर सदर अस्पताल धनबाद, तोपचांची, टुंडी, गोविंदपुर, निरसा, झरिया और बाघमारा में 157 लोगों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया. टीकाकरण के पूर्वाभ्यास को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में एक बैठक भी की.

धनबाद में ड्राई रन

बुंडू में वैक्सीनेशन का ड्राई रन
रांची जिले के बुंडू अनुमन्फ्लिय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन की प्रक्रिया की गई.
मौके पर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि पहले दौर में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Jan 8, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details