रांचीःसोशियो इकोनाॅमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के साथ त्रिस्तरीय धावा दल और छापामार दस्ता का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला मंगलवार को आयोजित किया गया. विकास भवन सभागार में उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में रांची जिला में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) की विभिन्न धाराओं का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी गई.
तंबाकू बिक्री नियंत्रण की कवायद, छापामार दस्ता का एकदिवसीय प्रशिक्षण
रांची में उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर त्रिस्तरीय धावा दल और छापामार दस्ता का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया. इस दौरान जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के कंसल्टेंट ने रांची जिला को धुम्रपान और तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान और कार्रवाई से संबंधित आवश्यक जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-आदिवासी महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
तम्बाकू मुक्त शहर बनाने के लिए जागरूकता अभियान
कार्यशाला में सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कोटपा-2003 और जेजे एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में प्रतिनिधि टाटा ट्रस्ट, सीड्स के प्रतिनिधि और जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के कंसल्टेंट ने रांची जिला को धुम्रपान और तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान और कार्रवाई से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान रांची जिला के सभी सीओ, बीडीओ, डीएसपी हेड क्वार्टर, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, एमओआईसी, बीपीएम, प्रोग्राम को आर्डिनेटर टाटा ट्रस्ट, डीपीएम टाटा ट्रस्ट, सीड्स के प्रतिनिधि और जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के कंसल्टेंट, जिला परामर्शी एनटीसीपी उपस्थित रहे.