रांचीः राजधानी में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के तत्वाधान में विशेष शिक्षक, दिव्यांग बच्चे और दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से जिला स्कूल से एक शांति मार्च निकाला. इनलोगों कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का झारखंड में पालन नहीं हो रहा है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
शिक्षा के अधिकार अधिनियम का नहीं हो रहा पालन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांग बच्चों का नामांकन किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बिना किसी परीक्षा लिए नामांकन कराने का आदेश है. इस आदेश का झारखंड में पालन नहीं हो रहा है. ऐसे और भी कई मांगों को लेकर लंबे अरसे से प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संगठन द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. एक बार फिर इस संगठन ने अपनी पीड़ा इस मार्च के जरिए बताई है.