झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 31 मार्च तक बंद हो सकता है ट्रेनों का परिचालन, सीएस ने रेलवे को लिखा पत्र - मुख्य सचिव ने लिखा पत्र

झारखंड सरकार की तरफ से राज्य भर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर और बचाव के उद्देश्य से लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर राज्य के बाहर से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी ट्रेनों के परिचालन 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निवेदन किया है.

Chief Secretary, मुख्य सचिव
डीके तिवारी, मुख्य सचिव

By

Published : Mar 22, 2020, 11:28 AM IST

रांची:कोरना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार ऐहतिहात बरती जा रही है. देशभर के रेलवे परिचालन भी लगभग ठप हो गया है. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर राज्य के बाहर से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी ट्रेनों के परिचालन 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निवेदन किया है.

मुख्य सचिव की चिट्ठी

आवागमन बंद करने का निवेदन

बता दें कि कि झारखंड सरकार की तरफ से राज्य भर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर और बचाव के उद्देश्य से लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य के स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन पूरी तरह ठप है, परीक्षाएं स्थगित है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन नहीं की जा रही है, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बंद है. इसी के तहत झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर राज्य के बाहर से झारखंड में प्रवेश करने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन पर 22 मार्च से 31 मार्च तक आवागमन बंद करने का निवेदन किया है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: अभ्रक के अवैध खनन के दौरान हादसा, तीन लोगों की गई जान

31 मार्च के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला

इस पत्र में लिखा है कि राज्य में लोगों को एक जगह जमा होने से पूर्व में प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसलिए अन्य राज्यों से आने वाले ट्रेनों को झारखंड में प्रवेश करना फिलहाल वर्जित है. 31 मार्च के बाद आवागमन सामान्य किए जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details