रांची:दुर्गा पूजा के लिए इस बार ट्रैफिक रूट में बदलाव नहीं किया गया है. भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो की जगह एक शिफ्ट कर दी गई है.
रांची: महानवमी के दिन पंडालों के आसपास बदला जाएगा ट्रैफिक रूट, एक शिफ्ट में की गई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी - रांची में ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव
रांची में महानवमी के दिन भीड़-भाड़ वाले पंडालों के आसपास ट्रैफिक रूट में बदला किया जाएगा. इसके तहत भीड़-भाड़ को देखते हुए एक शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.
![रांची: महानवमी के दिन पंडालों के आसपास बदला जाएगा ट्रैफिक रूट, एक शिफ्ट में की गई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी traffic-route-will-changed-around-pandals-on-mahanavami-day-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9297397-thumbnail-3x2-image.jpg)
ट्रैफिक रूट
देखें पूरी खबर
ठेले-खोमचे हटाए जाएंगे, किए जा सकते हैं जब्त
ट्रैफिक एसपी ने बताया है कि मेला लगाने पर साफ मनाही है. पंडालों के आसपास लगे ठेले-खोमचे हटाए जाएंगे. मनाही के बावजूद लगाए जाने पर ठेले खोमचे जब्त किए जा सकते हैं. भीड़ न उमड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हर तरह की कार्रवाई करेगी. पंडालों के आसपास जाम से मुक्त रखने का पूरा प्रयास होगा.