झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट जारी, शहर में इन वाहनों की होगी नो एंट्री - ETV Jharkhand

रामनवमी जुलूस के लिए राजधानी रांची का रूट डायवर्ट किया गया है. जुलूस को लेकर तीन दिनों के लिए रूट डायवर्ट हुआ है. जहां 9 अप्रैल की दोपहर से शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक है. वहीं, 11 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग जिलों में जाने के लिए नया रूट फॉलो करना होगा.

Traffic route issued for Ram Navami
Traffic route issued for Ram Navami

By

Published : Apr 9, 2022, 9:16 AM IST

रांची: राजधानी में रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है. 9, 10 और 11 अप्रैल के लिए रांची का रूट डायवर्ट किया गया है. शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से ही शहर में बड़े वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी जबकि रांची के अपर बाजार इलाके में किसी भी तरह के वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. रांची में रामनवमी जुलूस 10 अप्रैल को निकलेगा, इसे देखते हुए 10 अप्रैल को जुलूस के दौरान मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों की नो एंट्री होगी. यह व्यवस्था रामनवमी जुलूस की समाप्ति तक होगी.

इसे भी पढ़ें:आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे झारखंड में रामनवमी की सुरक्षा, एडीजी से लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारियों की जिलों में तैनाती


भारी वाहनों के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग: भारी वाहनों के लिए रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. वहीं, सामान्य वाहन शहर के हरमू बायपास रोड होते हुए अरगोड़ा के रास्ते आपात के लिए रूट निर्धारित की गई है. इसी रूट से आपात की स्थिति वाले वाहन बैरिकेडिंग से बचने के लिए आवागमन कर सकेंगे. इसी तरह बहु बाजार, कांटाटोली वाली रूट और बरियातू रोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट चार्ट भी जारी कर दी गई है.

9 अप्रैल को ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था: 9 अप्रैल की दोपहर 2:00 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. 9 अप्रैल की दोपहर 2:00 बजे से लेकर 10 अप्रैल की सुबह 4:00 बजे तक नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर से अपर बाजार महावीर चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के रिक्शा छोटे बड़े दोपहिया या चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.

10 अप्रैल को ऐसा होगा रूट: 10 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे से 11 अप्रैल सुबह 4:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. 10 अप्रैल दिन के 11:00 बजे से लेकर 11 अप्रैल कि सुबह 4:00 बजे तक अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दोपहिया व चार पहिया वाहन का प्रवेश नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा. ॉ

बदले गए कई रूट

  • पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाले सभी बड़े वाहन तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएगी, इसी तरह हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्कामोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक की ओर जा सकेंगे.
  • खूंटी की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएंगे.
  • टाटा रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी बड़े वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाले सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर जा सकेंगे.
  • गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड सीठियो होकर आवागमन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details