झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना खौफः सवारी वाहनों में यात्रियों की संख्या निर्धारित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए निर्देश - रांची में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. ऑटो व कार में 3 या 4 से ज्यादा सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने आदेश जारी कर दिया है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 4, 2021, 6:42 AM IST

रांचीः राजधानी में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. अब सड़क पर ऑटो में 3 से ज्यादा और कार में 4 से ज्यादा सवारी बैठाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा. वहीं दोपहर 3 बजे के बाद से नियमित तौर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग चलाएंगे.

बाहर सड़क पर नजर आने वालों को रोककर पूछताछ भी की जाएगी. इसके लिए ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से आदेश जारी किया गया है.

क्या है आदेश में

आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन किया जाएगा. बेवजह सड़क पर नजर आने वालों और तीन से ज्यादा ऑटो सवारी या चार से ज्यादा कार में सवारी की स्थिति में उनसे पूछताछ की जाएगी.

पूछताछ में संतुष्ट न होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी सहयोग करेंगे. ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और पदाधिकारी अपनी ड्यूटी समाप्ति तक सड़क पर नजर आने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ करेंगे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, महामारी से सचिवालय के 24 अधिकारी-कर्मचारी की मौत

पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर वाहन को जब्त किया जाएगा और उनका चालान काटा जाएगा. वाहन जब्त करने के लिए टेट्रा वायरलेस की मदद लेते हुए माइक के पदाधिकारी की मदद लेंगे.

इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ग्लब्स, मास्क, फेस शील्ड पहनकर पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे. पुलिसकर्मी खुद कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे. ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा है यह चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details